scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi reached Berlin: बर्लिन में गूंजे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे, मोदी का जोर-शोर से स्वागत

PM Modi reached Berlin: बर्लिन में गूंजे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे, मोदी का जोर-शोर से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तीन दिन (2 मई से 4 मई) के यूरोप के अहम दौरे पर हैं. इसके लिए वह सबसे पहले जर्मनी पहुंच गए हैं. इसके बाद वह डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे. यूरोप के तीन देशों के दौरे के दौरान पीएम मोदी कुल 65 घंटों में 25 मीटिंग्स में शामिल होंगे. इस दौरान वह 8 वैश्विक नेताओं से भी मिलेंगे. प्रधानमंत्री के बर्लिन पहुंचते ही लोगों ने बारत माता की जय के नारे लगाए, साथ ही वंदे मातरम के बोल भी माहौल में गूंजते सुनाई दिए. जर्मनी में रहने वाले भारतीय सुबह 4 बजे से से होटल के बाहर खड़े अपने आइकन का इंतजार कर रहे थे. लोगों में पीएम मोदी का उत्साह देखते ही बन रहा था.

As soon as the Prime Minister reached Berlin, people raised slogans of 'Barat Mata Ki Jai', as well as the words of Vande Mataram were also heard reverberating in the atmosphere. Indians living in Germany were waiting for their icon standing outside the hotel since 4 in the morning. The enthusiasm of PM Modi was building up among the people.

Advertisement
Advertisement