पांच दिन का विदेश दौरा खत्म कर पीएम मोदी स्वदेश लौट आए हैं. ग्लासगो में पीएम मोदी को परंपरागत तरीके से भव्य विदाई दी गई. पीएम मोदी को विदाई देने बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. पीएम ने भी ढोल में उनका साथ दिया. अब पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा वो आदि शंकराचार्य की समाधि का लोकार्पण करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 5 नवंबर के कार्यक्रम को खास बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने खास तैयारी की है. देखें आज सुबह.
Prime Minister Narendra Modi returned to New Delhi on Wednesday morning after concluding his five-day official visit to Rome and Glasgow, where he attended the G-20 Summit and the COP26 UN Climate Change Conference, respectively. Now, Modi will visit Kedarnath on November 5 to offer prayers and inaugurate Kedarpuri reconstruction projects worth Rs 250 crore. This will be his second visit to the state within a month.