पीएम मोदी ने भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन का दिल्ली के एम्स में पहला डोज लिया. पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन लेने की इन तस्वीरों ने देशवासियों के बीच बहुत बड़ा भरोसा जगाया है और वैक्सीन पर छिड़ी तमाम सियासत को एक झटके में खत्म कर दिया है. संदेश बिल्कुल सीधा और साफ है कि देश में इस्तेमाल की जा रही कोरोना वैक्सीन सौ फीसदी सुरक्षित और असरदार है. पीएम ने भी यही कहा कि सभी लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और देश को कोरोना मुक्त करने में हाथ बंटाएं.