अतीक के बेटे असद का बचाव प्लान का खुलासा हुआ है. उमेश पाल की हत्या के बाद बचने के लिए असद ने बड़ा प्लान बनाया था. जो धरा का धरा रह गया. असद ने हत्या के बाद मोबाइल अपने लखनऊ वाले दोस्त आतिन जफर को छुपाने के लिए दे दिया था. 24 फरवरी को अपना लोकेशन लखनऊ दिखाने के लिए भी असद ने साजिश रची, ATM कार्ड का इस्तेमाल भी जफर ही कर रहा था.
Police has recovered the phone of Aad from his friend in Lucknow. Asad wanted to show himself in Lucknow in electronic evidence at the time of Umesh Pal's murder. But this plan of Asad went super flop.