बिहार की राजनीति में इस वक्त दोस्ती दुश्मनी-सत्ता-संघर्ष का मिला जुला रंग उड़ रहा है. नीतीश और बीजेपी के रास्ते अलग होने की अटकलों के बीच आज जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस की वो अहम बैठक होने वाली है जहां बीजेपी-जेडीयू सरकार के जाने या नई सरकार के आने की पटकथा पर मुहर लग सकती है. इससे पहले राबड़ी देवी के घर पर विधायकों का पहुंचना जारी है. हालांकि दोनों तरफ से दावों की हुंकार तो है लेकिन तेजस्वी का नाम कुछ शर्तों के साथ आगे बढा दिया गया है. जेडीयू की पलटीमार सियासत इस वक्त स्थिर तो है लेकिन कभी भी कुछ भी हो सकता है. सबकी निगाहें जेडीयू की उस बैठक पर लगी है जहां से सरकार को लेकर कोई भी खबर आ सकती है. देखें आज सुबह.
Amidst the speculation of Nitish Kumar and the BJP parting ways, an important meeting of JDU-RJD and Congress is going to be held today. Before this, MLAs are reaching Rabri Devi's house. Anything can happen anytime and all eyes are on the meeting of JDU. Watch Aaj Subah.