आज सुबह में सबसे पहले रूख करते हैं उस रेस ट्रैक की ओर जहां 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दौड़ चल रही है. 6 दिन हो गए हैं लेकिन रेस बाकी है. पूरी हलचल जयपुर-भोपाल-रायपुर से दिल्ली शिफ्ट हो गई है. मुलाकातों का दौर है, अटकलों का बाजार है, बिना दावेदारी की अपनी-अपनी चालें हैं.