Kanpur Violence: कानपुर में हिंसा की आंच और दिल्ली पुलिस में जांच के बीच बीजेपी से सस्पेंड की गई नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ आखिरकार दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वैमनस्य फैलाने वाले बयानों के आरोप में पहली एफआईआर में नुपूर शर्मा का नाम शामिल है. इससे पहले महाराष्ट्र में कई जगहों पर नुपूर के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं और पेशी का फरमान भी निकल चुका है. दिल्ली में दर्ज दूसरी एफआईआर में बीजेपी से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल, मौलाना नदीम समेत दूसरे कई लोगों के नाम शामिल हैं. इन लोगों पर सोशल मीडिया में धार्मिक भावना को भड़काने के आरोपों में पुलिस ने सख्ती का कदम उठाया है. देखें वीडियो.