यूपी चुनावों की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. तस्वीरें साफ होती जा रही हैं, राजनीतिक दलों की रणनीति अमल में आने लगी है. समाजवादी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के लिहाज से सेफ सीट मानी जाने वाली करहल सीट के लिएएक दिन पहले ही पार्टी ने फैसला लिया है. आज बीजेपी यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. जेपी नड्डा आज मिशन यूपी पर हैं. बीजेपी अध्यक्ष आगरा और बरेली में अपना चुनावी अभियान चलाएंगे. वही कांग्रेस के लिए भी आज का दिन अहम है. पार्टी आज यूपी के लिए यूथ मैनिफेस्टो जारी करेंगे. देखें आज सुबह.
Samajwadi Party has announced that Akhilesh Yadav will contest from Karhal in Mainpuri. It is considered a safe seat for SP. Today BJP can release its second list of candidates for the UP elections. JP Nadda is will run his election campaign in Agra and Bareilly. Congress will release the Youth Manifesto for UP today.