scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में आज शक्ति प्रदर्शन का दिन, TMC और BJP ने झोंकी पूरी ताकत

Bengal में आज शक्ति प्रदर्शन का दिन, TMC और BJP ने झोंकी पूरी ताकत

बंगाल में आज शक्ति परीक्षण का दिन है. दूसरे दौर के चुनाव के लिए आज प्रचार खत्म हो रहा है. सारे नेताओं और दलों ने प्रचार में ताकत झोंक रखी है. अमित शाह नंदीग्राम के अलावा दूसरी जगहों पर भी रोड करेंगे. वहीं ममता बनर्जी भी नंदीग्राम तक सोनाचुरा बाजार तक रोड शो करेंगी. उसके अलावा हाल में ही बीजेपी में मिथुन चक्रवती भी आज लगातार तीन रोड शो करेंगे. इससे पहले कल भी ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रोड शो कर वोट मांग. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने बाइक रैली निकाल कर अपनी ताकत दिखाई थी. देखें वीडियो.

The campaigning for the second round of elections is ending today. Amit Shah to hold roadshow in Nandigram. Apart from that, Mamata Banerjee will also take part in the Sonachura market. Earlier, Suvendu Adhikari showed his strength by taking out a bike rally. Watch the video.

Advertisement
Advertisement