scorecardresearch
 
Advertisement

Shaheen Bagh Encroachment: शाहीन बाग अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी, अतिरिक्त बल भी तैनात

Shaheen Bagh Encroachment: शाहीन बाग अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी, अतिरिक्त बल भी तैनात

Bulldozer in Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम कुछ देर में शुरू होने वाला है. इससे पहले वहां हंगामा भी देखने को मिला. कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए हैं और MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिलहाल उनको हटा लिया गया है और बुलडोजर आगे बढ़ रहा है. फिलहाल शाहीन बाग में मलबा उठाने के लिए भी कुछ गाड़ियां लाई गई हैं. अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा की मौजूदगी में किया जाएगा.

The issue of removal of encroachment in Delhi's Shaheen Bagh area is constantly heating up. Now the bulldozer has reached to remove the encroachment. Earlier there was a commotion there too. Some local leaders and people have sat there in front of the bulldozer of MCD and raised slogans against MCD and BJP. At present they have been removed and the bulldozer is moving forward.

Advertisement
Advertisement