कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद भारी तनाव है. हत्या के खिलाफ आगजनी हुई और प्रदर्शन किये गए. प्रशासन ने 23 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं. शहर में धारा-144 लगा दिया गया है. जांच के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस हत्याकांड को हिजाब विवाद से जोड़ने से इनकार किया. हालांकि पुलिस इस हत्या को हिजाब विवाद से जोड़कर भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. देखें ये एपिसोड.
Tension prevails in the town of Shivamogga in Karnataka after the murder of a Bajrang dal member amid Hijab Controversy. The administration has ordered schools and colleges to be closed till 23 February. Section-144 was imposed in the city. The police has formed a team for investigation. So far no one is arrested. Watch this video to know more.