scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों का संसद तक Protest March, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, कई रास्ते किये गए डाइवर्ट

किसानों का संसद तक Protest March, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, कई रास्ते किये गए डाइवर्ट

आज कृषि कानून की पहली सालगिरह है. अकाली दल ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. गुरद्वारा रकाबगंज से संसद तक प्रोटेस्ट मार्च निकलने के लिए बड़ी तादाद में पंजाब से लोग पहुंच गए हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड भी लगाए हैं. दिल्ली में बैरिकेड को हटा कर आगे बढ़ते हुए किसानों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई है. किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. कई सड़कों को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि - किसान आंदोलन के कारण आज गुरुद्वारा रकाबगंज, आरएमएल हॉस्पिटल, जीपीओ, अशोक रोड और बाबा खड़ग सिंह मार्ग से बचने को कहा गया है. देखें आज सुबह.

Today is the first anniversary of the Agriculture Act and Akali Dal has announced to celebrate this day as Black Day. Farmers have planned to take out a protest march from Gurudwara Rakabganj to Parliament. The police have also put up barricades to stop the farmers. Delhi Police has issued an alert. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement