scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi ED Enquiry: दो दिन... 19 घंटे.... तीसरे दिन भी राहुल से ईडी की पूछताछ, देखें

Rahul Gandhi ED Enquiry: दो दिन... 19 घंटे.... तीसरे दिन भी राहुल से ईडी की पूछताछ, देखें

Rahul Gandhi ED Enquiry: नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया के बीच के लेनदेन में फंसे राहुल गांधी से आज भी ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ होनी है. जब राहुल ईडी दफ्तर में पेश होंगे इससे पहले कल और सोमवार को भी लगातार दो दिनों तक राहुल ने ईडी के सवालों के जवाब दिए. सोमवार को साढ़े आठ घंटे और कल मंगलवार को करीब 10 घंटे राहुल गांधी से सवाल जवाब होते रहे. सुबह-सुबह प्रियंका गांधी, भाई राहुल के घर पहुंचीं. माना जा रहा है कि कल की तरह आज भी प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर तक उनके साथ जाएंगी. कल करीब 10 घंटे तक ईडी ने राहुल से सवाल किए. अब तक राहुल से करीब 19 घंटे तक सवाल जवाब हो चुके हैं, लेकिन ईडी अफसर इस बात से परेशान हैं कि राहुल सिर्फ उतना ही बोल रहे हैं, जितना उनके वकीलों ने उन्हें बताया है. इसके अलावा राहुल बार बार अपने कलमबद्ध बयानों की बारीकी से जांच भी कर रहे हैं. यही वजह है कि 19 घंटे की पूछताछ में अभी तक सिर्फ 25 सवाल ही हो पाए हैं. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.

Even after 19 hours of interrogation by Enforcement Directorate (ED), Rahul Gandhi has been summoned by ED for the third day questioning in the national herald case. As per the sources, so far only 25 questions have been asked by the ED and as it is not satisfied by the answers of Rahul, he is being interrogated on the third day as well. Meanwhile, the congress leaders and workers are staging protest outside ED. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement