scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में एक-एक सीट, कर्नाटक में 2 सीटों पर कांटे का मुकाबला

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में एक-एक सीट, कर्नाटक में 2 सीटों पर कांटे का मुकाबला

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में एक-एक सीट और कर्नाटक में 2 सीटों पर कांटे का मुकाबला है. महाराष्ट्र में AIMIM ने शिवसेना को समर्थन का एलान कर उद्धव ठाकरे को राहत दी है. राजस्थान में भी एक सीट पर कांटे की टक्कर है. निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने अशोक गहलोत की धड़कने बढ़ा दी है. कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके तीनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस के अजय माकन की सीट फंसी हुई है. उनकी टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तितेय शर्मा से है जिन्हें चौटाला के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन है. देखें वीडियो.

The MLAs headed to the legislative assemblies on Friday to cast their votes. Biennial elections to 57 Rajya Sabha seats were announced recently and 41 candidates across 11 states were declared elected unopposed last Friday. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement