किसान आंदोलन और कृषि कानून के मुद्दे पर लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भी विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ हंगामा किया. इस वजह से राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक स्थगित करनी पड़ी. दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो राज्सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सभी सांसदों से अपील की कि वो किसानों के मुद्दे पर चर्चा करें. इस बीच सरकार और विपक्ष में सहमति बन गई है कि राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी. इसके लिए साढ़े 14 घंटे का समय तक किया गया है. राज्यसभा में तीन दिनों तक प्रश्न काल नहीं होगा. गुरुवार और शुक्रवार को जीरो आवर भी नहीं होगा. देखें