Ravidas Jayanti 2022: आज संत रविदास जयंती है और 16वीं सदी के बड़े भक्तिमार्गी संत रविदास मौजूदा चुनावी माहौल के लिहाज से बेहद अहम हो गए हैं. सभी नेता संत रविदास के प्रति अपनी आस्था का इजहार जोरशोर से कर रहे हैं. आज सुबह, पीएम मोदी दिल्ली के रविदास मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने संत की प्रतिमा के सामने मत्था टेका, मंदिर में उन्हें रविदास की एक प्रतिमा भेंट की गई, इसके बाद पीएम ने मंदिर में मौजूद भक्तों के बीच बैठकर करताल भी बजाई. उधर पंजाब के सीएम चन्नी आज सुबह वाराणसी पहुंचे और चन्नी ने संत रविदास धाम में मत्था टेका. दरअसल, संत रविदास दलित समुदाय के थे. चुनावी सियासत में दलित आबादी को लुभाने की वैसे भी भरपूर कोशिशें होती रहती हैं लेकिन पंजाब के लिहाज से संत रविदास बेहद अहम हैं, क्योंकि पंजाब में देश की सबसे ज्यादा करीब 32 फीसदी दलित आबादी रहती है. देखें ये एपिसोड.