scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine पर हमलों को कम करने का वादा करके मुकर गया रूस! देखें आज सुबह

Ukraine पर हमलों को कम करने का वादा करके मुकर गया रूस! देखें आज सुबह

रूस-यूक्रेन के 35वें दिन भी युद्ध जारी है. 34वें दिन बातचीत में हमलों को कम करने का वादा करने वाले रूस ने बातचीत के कुछ ही घंटे के भीतर अपने वादे को तोड़ दिया है. कीव समेत यूक्रेन के कई शहर धमाकों से दहल उठे हैं. इन धमाकों के साथ ही यूक्रेन के तमाम शहरों में एयर रेड से सावधान करने वाले सारयन बज रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि उन्हें रूस की बातों पर यकीन नहीं है. जो देश उनकी तबाही पर तुला है उसकी बातों पर भरोसा कैसे किया जा सकता है. और यही हुआ भी क्योंकि अमेरिका भी आशंका जता रहा था कि वार्ताकार चाहे जो कहें, पुतिन उनकी बातों को मानने वाले नहीं हैं क्योंकि पुतिन का अपना अलग ही प्लान है. वो बातचीत के बहाने उसी प्लान को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. देखें आज सुबह.

Russia had promised to reduce attacks during the talks with Ukraine but it broke its promise within hours of the meeting. Zelenskyy has made it clear that he does not believe in Russia. America was anticipating that Putin has his own plan and talking with Ukraine is a part of his plan. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement