Russia-Ukraine Crisis: रुस और यूक्रेन को लेकर दुनिया के देशों की जुबानें और तोपें दोस्त दुश्मन की पहचान करने लगी हैं. रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के अलगावादी असर वाले दो हिस्सों को अलग करके नए देश के तौर पर पहचान पेश कर दी है. पुतिन लगातार अड़े हुए हैं और यूक्रेन पर चोट के बाद यूएन से लेकर अमेरिका तक में हडकंप मच गया है. अमेरिका ने नए हिस्से पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं तो यूएन ने अहम बैठक में रुस के कदम को संप्रभुता पर चोट करार देकर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच नेटो से लेकर यूरोपियन यूनियन और रुस के बीच तनातनी चरम पर है. देखिए ये एपिसोड.
Russian President Vladimir Putin on Monday signed a decree in Moscow recognizing the independence of Donetsk and Luhansk regions in eastern Ukraine. The Ukrainian envoy has called the Russian action of recognising the Donetsk and Luhansk "a virus" that has hit the United Nations.