scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: बम-मिसाइलों के साथ जारी युद्ध, देखें जंग के ताजा हालात ग्राउंड जीरो से

आज सुबह: बम-मिसाइलों के साथ जारी युद्ध, देखें जंग के ताजा हालात ग्राउंड जीरो से

जंग के 34वें दिन इस्तांबुल में बातचीत का नया दौर चल रहा है तो यूक्रेन में बम-बारूद बरस रहे हैं. मारियूपोल पूरी तरह से तबाह हो गया. यहां 5000 से ज्यादा लोग मारे गए. खरकीव से लवीव तक हमले हो रहे हैं. जंग के बीच जेलेंस्की के हाथ से लिखे नोट की भी चर्चा है जो पुतिन को दिया गया है. इस नोट पर पुतिन भड़ग गए. नोट पढ़ कर उन्होंने कहा कि - कह दो कि मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा. जेलेंस्की ने नोट में लिखा कि वो जंग रोकने पर विचार कर सकते हैं. उधर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है कि राजधानी कीव में रूसी सेना को रोक दिया गया है. कई इलाकों में यूक्रेनी सेना आगे बढ़ रही है. उन्होंने इरपिन को रूसी सेना से आजाद कराने का भी दावा किया. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement