scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: कीव की घेराबंदी, राजधानी से 50 किमी दूर रूसी फौज, देखें

Russia Ukraine War: कीव की घेराबंदी, राजधानी से 50 किमी दूर रूसी फौज, देखें

Russia Ukraine War: रूस कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. पुतिन की बड़ी फौज कीव से 25 किलोमीटर की दूरी पर खड़ी है. ये रूसी अमला करीब 64 किलोमीटर लंबा है जो हमले के लिए तैयार है. रूसी काफिले में टैंकों के साथ अत्याधुनिक हथियारों से पूरी फौज लैस है. इस बीच जंग रोकने का समाधान तलाशने के लिए कल यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस में बैठक भी हुई. लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. हैरानी की बात ये है कि वार्ता क् दौरान भी रूस ने यूक्रेन पर हमले जारी रखे और आज जंग के छठे दिन भी मिसाइल हमले नहीं रुकते दिख रहे. देखिए ये एपिसोड.

It is the sixth day of Russia's attack on Ukraine. More than 70 Ukrainian soldiers have been killed after Russian artillery hit a military base in Okhtyrka, a city between Kharkiv and Kyiv. Meanwhile, the missile attacks on the prime cities of Ukraine are continue by the Russian Army. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement