रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 20वां दिन है और रूस ने कीव पर हमले तेज कर दिए हैं. युद्ध के 20वें दिन रूस ने कीव पर मिसाइल हमला किया है. रूस की मिसाइल कीव के एक रिहायशी इमारत पर गिरी है. बताया जा रहा है कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं रूस की सेना धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ रही है. वहीं रूसी सेना अब शहरों पर बिना किसी उकसावे के भी लगातार गोलीबारी कर रही है. कीव के दक्षिण-पश्चिम में जोरदार धमाके भी सुने गए हैं. देखें आज सुबह.
Russian forces continued their offensive in an ever-widening swathe in Ukraine on Tuesday. As Russia's war on Ukraine entered the 20th day, two powerful explosions have been heard in Kyiv. Watch this bulletin.