scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन में पूर्व से लेकर पश्चिमी छोर तक रूसी मिसाइलों की बारिश, देखें

Russia Ukraine War: यूक्रेन में पूर्व से लेकर पश्चिमी छोर तक रूसी मिसाइलों की बारिश, देखें

यूक्रेन के पूर्व में दोनेत्स्क से लेकर पश्चिमी छोर में लवीव तक ऐसा कोई भी कोना नहीं बचा जहां रूसी मिसाइलें न बरसी हों. पिछले 24 घंटे में ये हमले और तेज हुए हैं. लवीव, कीव मिकोलेव और मारियूपोल में ताजा रूसी हमलों से दहशत फैली है. हाल फिलहाल में सबसे भीषण हमला मिकोलेव शहर पर हुआ है. यहां एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर रूसी फौज ने ताबड़तोड़ रॉकेट दागे हैं, लेकिन कुछ रिहाइशी इमारतों के भी इसकी चपेट में आने का दावा किया जा रहा है. एक इमारत के मलबे में कई आम लोग दब गए हैं. हमले के बाद रेस्क्यू टीमों ने मलबे में तलाश शुरु की तो एक बच्ची जिंदा रेस्क्यू हुई. करीब 5 साल की इस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है. देखिए ये एपिसोड.

The Russian army has barely left any city in Ukraine, which is not been attacked. From the east to the western front, Russian forces are continuing the missile attacks on every part of Ukraine territory. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement