scorecardresearch
 
Advertisement

Aaj Subah: संदेशखाली में फिर बीजेपी का हल्ला बोल, महिला नेताओं का जत्था मौके पर करेगा जांच

Aaj Subah: संदेशखाली में फिर बीजेपी का हल्ला बोल, महिला नेताओं का जत्था मौके पर करेगा जांच

आज बीजेपी की महिला मोर्चा संदेशखाली जा रही है. तो सुबह-सुबह ईडी ने भी मोर्चा खोल दिया है. संदेशखाली के आरोपी और टीएमसी के फरार नेता शेख शाहजहां के करीबियों पर छापेमारी चल रही है. कोलकाता के कई ठिकानों पर छापे चल रहे हैं. कई मछली कारोबियों पर रेड डाली गई है. इससे पहले ईडी ने शाहजहां शेख को समन भेज कर 29 मार्च तो कोलकाता में पेश होने को कहा है.

Advertisement
Advertisement