आज बीजेपी की महिला मोर्चा संदेशखाली जा रही है. तो सुबह-सुबह ईडी ने भी मोर्चा खोल दिया है. संदेशखाली के आरोपी और टीएमसी के फरार नेता शेख शाहजहां के करीबियों पर छापेमारी चल रही है. कोलकाता के कई ठिकानों पर छापे चल रहे हैं. कई मछली कारोबियों पर रेड डाली गई है. इससे पहले ईडी ने शाहजहां शेख को समन भेज कर 29 मार्च तो कोलकाता में पेश होने को कहा है.