प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे. उन्होंने आज़ादी के बाद भारत के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए उनकी जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. गुजरात से अपने संबोधन में पीएम ने कहा ''देश गुलामी की मानसिकता को छोड़कर आगे बढ़ रहा है. जहां कोई नहीं पहुंच पाया वहां भारत पहुंचा'. देखें ये एपिसोड.
Prime Minister Narendra Modi paid tribute to Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary at the Statue of Unity in Gujarat. PM Modi gave his address from the Statue of Unity. This statue was inaugurated by PM Narendra Modi five years ago. In his address, the PM said 'India has reached where no one else could'.