scorecardresearch
 
Advertisement

Satyendra Jain News: तिहाड़ जेल में रेप का आरोपी कर रहा था जैन की मालिश? देखें बीजेपी का दावा

Satyendra Jain News: तिहाड़ जेल में रेप का आरोपी कर रहा था जैन की मालिश? देखें बीजेपी का दावा

तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज पर नया खुलासा हुआ है. जैन को मसाज देने वाले के पहचान रेप के आरोपी के रूप में हुई है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करके ये आरोप लगाया है. आप ने कहा था कि जैन मालिश नहीं बल्कि जेल में फिजियोथेरेपी करा रहे है. पिछले दिनों बीजेपी ने तीन दिन का जेल का वीडियों जारी करके आप को घेरा था- उस वीडियों में सतेंद्र जैन थेरेपी- मसाज या मालिश कराते दिख रहे थे और AAP ने इसे जैन के इलाज का हिस्सा बताया था. देखें पूरी खबर.

Attacking the Aam Aadmi Party (AAP), the BJP has now alleged that the man seen giving massages to Delhi minister Satyendar Jain in Tihar jail in a viral video is not a physiotherapist but a rape accused. BJP spokesperson Shehzad Poonawala has claimed it. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement