जेएनयू छात्र संघ की पूर्व नेता शेहला रशीद फिर से विवादों के तूफान में फंस गई हैं. इस बार आरोप उनके घर के अंदर से लगे हैं. पिता ने बेटी पर देश विरोधी होने से लेकर विदेशों से फंडिग और जान से मारने की धमकी का आरोप जड़ा है. जवाब में शेहला ने इसे बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया है. देखें इसी पर आजतक में बड़ी बहस.