एनसीबी की टीम ने रिया के घर का सर्च ऑपरेशन खत्म किया. करीब 4 घंटे तक रिया के घर पर एनसीबी की रेड चली. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. जिनमें रिया का पुराना मोबाइल फोन, शोविक का लैपटॉप और कुछ डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है.