एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को आज दोपहर 12 बजे अंतिम विदाई दी जाएगी. मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होगा. सिद्धार्थ का परिवार ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़ा रहा है. उनका अंतिम संस्कार ब्रह्म कुमारी रीति-रिवाज से ही किया जाएगा. सिद्धार्थ का पार्थव शरीर मुंबई के कूपर अस्पताल में है. थोड़ी देर में पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा. कल से ही टीवी सीरियल के जगत में गम और उदासी है. सिद्धार्थ के घर में आज परिवार और दोस्तों जुट रहे हैं. देखें सिद्धार्थ के घर और हॉस्पिटल से ग्राउंड रिपोर्ट.