scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: 4 राज्यों के शूटर, 8 का गैंग और 30 गोली! खुले मूसेवाला के मर्डर के बड़े राज

Sidhu Moosewala Murder: 4 राज्यों के शूटर, 8 का गैंग और 30 गोली! खुले मूसेवाला के मर्डर के बड़े राज

सिद्धू मूसावाला की हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का संदेह है. इन सभी की पहचान हो चुकी है. एक आरोपी मनप्रीत सिंह मन्नू को पंजाब से गिरफ्तार हो चुका है. 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं, 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के, 2 शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं और एक राजस्थान का रहने वाला है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है लेकिन सवाल उठता है कि तिहाड से कनाडा तक साजिश होती रही और पता नहीं चला. क्या सिंगर- गैंगस्टर और सियासी गठजोड ने एक सिंगर के जिस्म में 30 गोलियां उतार दीं? देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement