आज SIT की टीम पीड़िता के भाई से बातचीत करेगी. माना जा रहा है कि भाई से बातचीत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों से भी जांच अधिकारी बात कर सकते हैं. लगातार दूसरे दिन SIT की टीम हाथरस में पीड़ित परिवार से मिली है. अब से कुछ देर पहले SIT अधिकारियों ने पीड़िता के घर पहुंचकर मुलाकात की है. देखें आज सुबह.