बुलेटिन की शुरुआत ऐसे वीडियो से जो इंसानियत को शर्मिदा कर रही है. मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने राज्य के डीजीपी से इसकी शिकायत की है और वीडियो भी भेजा है. इधर, आरोपों से घिरे स्पेशल डीजी का कहना है कि वीडियो में वही हैं और वो हर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं.