scorecardresearch
 
Advertisement

Congress की तरफ से बड़े हंगामे की तैयारी, सोनिया गांधी करेंगी सवालों से सामना, देखें आज सुबह

Congress की तरफ से बड़े हंगामे की तैयारी, सोनिया गांधी करेंगी सवालों से सामना, देखें आज सुबह

तीन-तीन नोटिस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के सामने पेश होने जा रही है. मामला नेशनल हेराल्ड अखबार का है, जिसकी संपत्तियों में हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों का सामना सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई कांग्रेसी नेता कर रहे हैं. राहुल गांधी से इस मामले में 5 बार पूछताछ हो चुकी है. लेकिन खराब सेहत के चलते सोनिया गांधी पिछले दो नोटिस में पेश नहीं हो पाई थीं. आज वो ईडी दफ्तर जाने वाली हैं और आज ही उनसे सवालों का सिलसिला शुरू होगा. लेकिन इस मामले को कांग्रेस पार्टी ने नाक का सवाल बना लिया है. सोनिया गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस बेहद आक्रामक है और संसद से सड़क तक कोहराम मचाने के कमर कस चुकी है. देखें आज सुबह.

After three notices, Sonia Gandhi is going to appear before the ED officers today in the National Herald money laundering case. Congress has announced a nationwide protest. The Congress is very aggressive about Sonia Gandhi's ED summon. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement