हरियाणा के सोनीपत से दोहरे कत्ल का बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. महिला रेस्लर निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोपी 21 की रेसलर निशा का कोच पवन और उसका साथी सचिन है. दोनों ही फरार हैं. वहीं फायरिंग में निशा की मां धनपति भी जख्मी है जिनका इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है. वारदात को गांव हलालपुर में सुशील कुमार के नाम से बनी एकेडमी में अंजाम दिया गया. आरोप है कि पवन निशा के साथ छेड़छाड़ करता था. देखें वीडियो.
Wrestler Nisha Dahiya was shot dead allegedly by a coach in Haryana's Sonipat. Nisha's mother Dhanpati was also injured during the incident and is in critical condition. She has been admitted to Rohtak's PGI hospital. Coach is on the run from the police. Meanwhile, villagers rampage the academy premises. Watch the video to know more.