देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा नए मरीज आ रहे हैं. महाराष्ट्र में तो पूरे देश के एक तिहाई केस आ रहे हैं. दिल्ली में भी हालात खराब हैं. अहमदाबाद में अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं तो एंबुलेंस में ही मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. इंदौर में नाइट कर्फ्यू है तो पुलिस सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ एक्शन में है. कोरोना का पहला केस आने के बाद एक साल हो चुके हैं. दूसरी लहर भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सरकारों से यही सवाल है कि 1 साल में आखिर क्या किया. देखें
With a huge surge in Covid-19 cases, India has overtaken Brazil as the second worst-hit country. A massive shortage of medical facilities is being reported from various parts of the country. So are the states losing control of the Covid fight?