सुशांत केस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. वैसे वैसे सीबीआई जांच में नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक डमी टेस्ट कराने के बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि सुशांत के कमरे में पंखे से बेड के बीच इतनी जगह थी कि बॉडी लटक सकती थी या सुसाइड मुमकिन थी.