scorecardresearch
 
Advertisement

आज Tejashwi Yadav का जन्मदिन, कल नतीजे, देखें बिहार में क्या है माहौल

आज Tejashwi Yadav का जन्मदिन, कल नतीजे, देखें बिहार में क्या है माहौल

बिहार में काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों ने आरजेडी खेमे में बहार ला दी है. तेजस्वी यादव के लिए तो डबल जश्न का वक्त है. एग्जिट पोल ने जीत की तस्वीर खींच दी है तो आज सालगिरह भी है. किन तेजस्वी जश्न को लेकर सतर्क हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी साफ-साफ संदेश दे दिया है कि - नतीजे जो भी हो शालीनता से स्वीकार करें. पटना शहर की सडकों पर अभी से तेजस्वी को सीएम पेश करने वाले पोस्टर टंगने लगे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement