scorecardresearch
 
Advertisement

गुपकार नेताओं के Delhi कूच से पहले ही Srinagar में आतंकियों ने किया हमला

गुपकार नेताओं के Delhi कूच से पहले ही Srinagar में आतंकियों ने किया हमला

कश्मीर मसले पर गुपकार नेताओं के दिल्ली कूच से पहले ही श्रीनगर में आतंकियों की गोली की गूंज उठी है. बीती शाम आतंकी हमले में घायल सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज डार शहीद हो गए हैं. वो नमाज पढ़ने जा रहे थे कि बीच रास्ते में मस्जिद के पास उन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. सीसीटीवी में साफ देखा गया कि कैसे दो आतंकियो ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी. बुरी तरह घायल इंस्पेक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया. पूरे इलाके में आतंकियों की तलाशी का अभियान चल रहा है. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.

Even before the Gupkar leaders' visit to Delhi on the Kashmir issue, the firing of terrorists has echoed in Srinagar. Last evening, CID Inspector Parvez Ahmad Dar, who was fired in the terrorist attack, has been martyred. He was going to offer Namaz when the terrorists attacked him near the mosque in the middle of the way in Nowgam. The search operation of the terrorists is going on in the entire area. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement