बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की कुर्सी तो चली गई लेकिन काले खजाने के तहखाने के ताले लगातार तलाशे जा रहे हैं. आज टीएमसी के विधायक और प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. साथ ही पार्थ और अर्पिता के उन ठिकानों पर पडे ताले की चाभा तलाशी जा रही है जो काले करप्शन के तहखानों को खोल सकें- एक दिन पहले बेलघोरिया के दो फ्लैट में छापे में 28 करोड तक का कैश और सोना बरामद किया गया- कोलकाता के चिनार पार्क स्थित फ्लैट पर भी रेड हुई लेकिन वहां से अबतक कुछ बरामद नहीं हो सका है । उधर बढते दबाव के बीच ममता ने पार्थ को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता तो दिखा दिया है लेकिन टॉीएमसी से छुट्टी का दबाव बढता जा रहा है
In Bengal's education recruitment scam, Today TMC MLA and former chairman of Primary Teacher Recruitment Council Manik Bhattacharya has been summoned by the ED for questioning. Watch this video to know more.