आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया और ये इकलौता गोल किया गुरजीत कौर ने. इस शानदार कामयाबी को लेकर पूरा देश इन बेटियों को शाबासी दे रहा है, शुभकामनाएं दे रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू ने महिला हॉकी टीम को बधाई दी.
The Indian women's hockey team has made it to the semi-finals of Tokyo Olympics by defeating the Australian team. For the first time, the Indian women's hockey team has managed to reach the semi-finals. Indian women's hockey team beat Australia 1-0 and this only goal was scored by Gurjit Kaur. Union Ministers Anurag Thakur, Kiren Rijiju congratulated the women's hockey team.