scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में प्रवेश, बढ़ाई मेडल की उम्मीद

Tokyo Olympics: रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में प्रवेश, बढ़ाई मेडल की उम्मीद

भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दहिया का दबदबा इतना था कि उन्होंने 57 किलोवर्ग में दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते, सेमीफाइनल में उनका सामना कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव से होगा. दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13- 2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14- 4 से हराया. वहीं, पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में आसान ड्रॉ का पूरा फायदा उठाते हुए पहले दौर में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को मात दी जो अफ्रीकी चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया. देखें

The wrestlers bounced back with two of India’s medal hopes putting on a show on Wednesday at the Makuhari Messe Hall in Tokyo. India's Ravi Kumar Dahiya, the Asian Championships gold medal winner, reached the semi-final of the men's freestyle 57kg. In the 86kg freestyle category, Deepak Punia defeated China's Zushen Lin 6-3 to book a semi-final berth.

Advertisement
Advertisement