ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन की संस्थापकों में से दिशा रवि को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश ने भी दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है. चिदम्बरम ने कहा है क्या 21 साल की एक कॉलेज छात्रा देश के लिए खतरा बन गई है? वहीं बीजेपी सांसद ने दिशा की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे लोगों को गलत बताया है. देखें दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कैसे हो रही है राजनीति.