जोशीमठ में प्रशासन को स्थानीय लोगों के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. जिन दो होटलों को गिराने की तैयारी हो रही है. उन दोनों होटलों के मालिकों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई नोटिस नहीं मिला. वो कह रहे हैं कि उन्होंने नियम-कानून के तहत ही निर्माण करवाए. इस वीडियो में देखें जोशीमठ पर बुलडोजर का सीधा प्रहार, आखिर कौन जिम्मेदार?
Local residents protested against demolition of two hotels, Malari Inn and Mount View, by the Uttarakhand administration. Protestors were demanding compensation as per the Badrinath Dham master plan. Watch this video to know more.