scorecardresearch
 
Advertisement

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर टला बड़ा हादसा, मौके पर मिला विस्फोटक

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर टला बड़ा हादसा, मौके पर मिला विस्फोटक

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात ब्लास्ट किया गया था. धमाके की वजह से रेलवे ट्रैक में दरार आ गई थी. धमाका उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर एक पुल के पास हुआ. धमाके से 4 घंटे पहले ही यहां से ट्रेन गुजरी थी. गांव वालों से मिली खबर के बाद ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी. एटीएस, एनआईए और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. दो हफ्ते पहले पीएम मोदी ने इस ट्रैक का उद्घाटन किया था. देखें ये एपिसोड.

An explosion took place on the broad gauge railway track in the Jawar-Mines police station area of Rajasthan's Udaipur district during the intervening night of Saturday and Sunday. However, due to the disruption, the train was halted at Dungarpur. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement