scorecardresearch
 
Advertisement

आज कृषि कानून वापसी के बिल पर मुहर, लेकिन नहीं खत्म होगा आंदोलन!

आज कृषि कानून वापसी के बिल पर मुहर, लेकिन नहीं खत्म होगा आंदोलन!

सरकार आज कृषि कानून वापस लेने के बिल पर मुहर लगाने वाली है लेकिन लगता नहीं कि किसान आंदोलन खत्म होगा. राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा और संसद मार्च निकाला जाएगा. ऐसा लग रहा है कि कानून वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा. किसान कानून वापस लेने के फैसले के बाद भी किसान आंदोलन जारी रखे हुए है. सिरसा में किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. उधर नोएडा में मुख्यमंत्री का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका. इस पर किसानों ने उसी रास्ते से जा रहे दादरी के विधायक का घेराव किया. देखें

In a signal to farmers that PM Narendra Modi is out to quickly deliver on his promise to repeal the three contentious farm laws, the Union Cabinet will on November 24 (Wednesday) take up the 'The Farm Laws Repeal Bill, 2021' for approval.

Advertisement
Advertisement