scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद में सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे लोग, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

गाजियाबाद में सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे लोग, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में स्थित एक सोसाइटी में एक हादसा हो गया. यहां लिफ्ट से जाते समय कई लोग उसके अंदर फंस गए, बीच में ही लिफ्ट बंद हो गई. करीब 15 मिनट तक लिफ्ट के अंदर सभी लोग फंसे रहे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. लिफ्ट बीच में ही अटकी हुई थी, काफी मशक्कत के बाद सभी का रेस्क्यू किया गया. देखें ये वीडियो.

Around 15 people got stuck inside an elevator of the society in UP's Ghaziabad. The lift got out of order suddenly after which the residents of the society got stuck. After extra efforts, the stranded people were rescued. Watch this video.

Advertisement
Advertisement