अमेरिकी इतिहास में लोकतंत्र के मंदिर को बंधक बनाने की शर्मनाक घटना के बाद जब दुनिया भर में डोनाल्ड ट्रंप विलेन बन गए. दुनिया भर में जब उनके समर्थकों के उत्पात और हिंसा को लेकर बातें होने लगी और जब ट्रंप को तय वक्त से पहले व्हाइट हाउस से महाभियोंग के जरिये बाहर करने की तैयारी शुरू हो गई तो ट्रंप का जोश ठंडा पड़ गया. हवा का बदला रुख देख उनके तेवर ढीले पड़ गए और उन्होंने चुपचाप सत्ता जो बाइडेन के हवाले करने की बात कह दी. संसद पर चढाई के लिए उकसाने वाले ट्रंप को गुरुवार की हिंसा की निंदा भी करनी पड़ी. ट्रंप पर दबाव की वजह है छह मंत्रियों समेत उनके अपने कई भरोसेमंद साथियों ने इस्तीफे दे दिये हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.