scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: कुदरत की तबाही के बीच करिश्मा, सुनिए टनल से जिंदा लौटे शख्स की आपबीती

Uttarakhand: कुदरत की तबाही के बीच करिश्मा, सुनिए टनल से जिंदा लौटे शख्स की आपबीती

उत्तराखंड में कूदरत की तबाही के बीच करिश्मा देखने को मिला. यहां एक शख्स मौत की टनल से जिंदा लौट आया है. आज पहली बार सुनिए उस टनल के अंदर दहशत की पूरी कहानी, आखिर क्या हुआ था, कैसे टनल में एक झटके में सबकुछ बदल गया. यकीन मानिए राकेश भट्ट की आपबीती रौंगटे खड़े कर देने वाली है. राकेश के साथ-साथ 11 और लोग टनल से बाहर निकल आए हैं. राकेश ने बताया कि कैसे उन्होंने टनल से ही फोन कर अपने जिंदा होने की जानकारी दी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement