scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Disaster: तपोवन में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, मौके पर पहुंची ITBP सहित कई बचाव टीमें

Chamoli Disaster: तपोवन में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, मौके पर पहुंची ITBP सहित कई बचाव टीमें

उत्तराखंड के चमोली जिले की आपदा में अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 153 लोग लापता हैं. चमोली की इस जमीन पर खड़े होने लायक जगह भी बेशक न बची हो लेकिन जान बचाने वाले हर मुश्किल से टकराने को तैयार हैं. तपोवन में मलबे में जिंदगी की तलाश के लिए बचाव टीम हर मुमकिन कोशिश में लगी है. लोगों को बचाने के लिए NDRF, गढ़वाल राइफल और ITBP सहित कई बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं. लापता लोगों के परिवार वाले इस वक्त बेहद ही परेशान हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement