उत्तराखंड के चमोली जिले की आपदा में अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 153 लोग लापता हैं. चमोली की इस जमीन पर खड़े होने लायक जगह भी बेशक न बची हो लेकिन जान बचाने वाले हर मुश्किल से टकराने को तैयार हैं. तपोवन में मलबे में जिंदगी की तलाश के लिए बचाव टीम हर मुमकिन कोशिश में लगी है. लोगों को बचाने के लिए NDRF, गढ़वाल राइफल और ITBP सहित कई बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं. लापता लोगों के परिवार वाले इस वक्त बेहद ही परेशान हैं. देखें ये वीडियो.