scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में हिंसा जारी, Taliban किस बुनियाद पर कर रहा छवि बदलने की तैयारी?

Afghanistan में हिंसा जारी, Taliban किस बुनियाद पर कर रहा छवि बदलने की तैयारी?

अफगानिस्तान आज उस मोड़ पर खड़ा है, जहां से तालिबान तो आगे देखना चाहता है लेकिन जनता बीस साल पहले का मंजर देखना नहीं चाहती. तालिबान सत्ता पर कब्जा तो चाह रहा है लेकिन उसकी बंदूकें खामोश नहीं होती. एक दिन पहले एयरपोर्ट के बाहर से लेकर जलालाबाद तक में उसकी बंदूकों ने गोलियां उगली. इधर पूर्व राष्ट्रपति के साथ तालिबानी नेता बैठक कर रहे हैं और एक काउंसिल के जरिए मुल्क पर सियासी कब्जे के मंसूबे पाले जा रहे हैं, तो उधर अमेरिका ने फिर दलील दे डाली कि जब सरकार नहीं बची तो अफगान में फौजी हार तय थी. देखें आज सुबह में पूरी रिपोर्ट.

Taliban is claiming that it wants to change its image but continuous violence is happening in Afghanistan. The firing took place outside the airport in Kabul and in Jalalabad. Taliban leaders met with the former president and planning for political control of the country through a council. On the other hand, America has again said that when the government did not survive, the military defeat in Afghanistan was certain.

Advertisement
Advertisement