बिहार चुनाव में कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे की एंट्री हो गई है. केंद्रीय मंत्री गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि RJD की सरकार बनी तो आतंकी बिहार में पनाह लेंगे. नित्यानंद राय के इस बयान पर RJD ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. RJD प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि अगर चीन पाकिस्तान पर चर्चा हो रही है तो संदेश साफ है कि बिहार ने बीजेपी जेडीयू को बाहर जाने का संदेश दे दिया है. सवाल ये है कि कश्मीर राग से बिहार जीतने का प्लान है? क्या बिहार के चुनाव में आतंकवाद मुद्दा बनेगा? क्या ये बयान बिहार चुनाव को नया रंग दे देगा? देखें इसी पर बड़ी बहस.